Best medicines for vomiting

अगर आपको भी होता है सफर में उल्टियां तो ट्राई करें यह मेडिसिन और नुस्खे ( Best medicines for vomiting )

अगर आपको भी घूमना पसंद है। आप भी जी खोल के घूमना चाहते है। दुनिया देखना चाहते है ,लेकिन सफर के दौरान होने वाले उल्टी से परेशान है। और आप कहीं भी सफर पर जाने से पहले घबरा जाते है। तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ अचूक उपाय जिससे आप सफर को इंजॉय कर सकते हैं और बार बार उल्टी होने से बचा जा सकता है।

बहुत से लोग हैं जिन्हें घूमना पसंद है।लेकिन वह सफर में होने वाले उल्टी के कारण कहीं जाने से डरते हैं और अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं जब आप कहीं लंबा सफर तय करते हैं या फिर टेढ़ी-मेढ़ी रास्तों पर सफर करते हैं तो हमें अक्सर उल्टी हो जाती है जिसके कारण हमारा सफर का मजा खराब हो जाता है बहुत से लोगों को कुछ दूरी तय करते ही बार बार उल्टी होने लगती है आइए हम आपको बताते हैं कुछ मेडिसिन और कुछ नुस्खे जिसको  आप यूज कर सकते हैं और आपका सफर खूबसूरत हो जाएगाजिससे आपका सफर और भी रोमांचक हो जाए। 

सफर के दौरान बार-बार उल्टी होने से हमारा मूड पूरी तरह से खराब हो जाता है और सफर का मजा खराब हो जाता है इसीलिए कोई भी सफर  पे जाने के 30 मिनट पहले दवा जरुर खा लेना लेकिन डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा ले।

ONDEM-4 (ondansetron tablet)

यह मेडिसिन आपके सफर को रोमांचक बना सकती है। इससे आप सफर में जाने के 30 मिनट पहले खा ले फिर आप 5 मिनट पहले दिखा सकते है, जिससे आपको बार-बार होने वाले उल्टी से बचा जा सकता है आपको सफर में कम परेशानियां होंगीm

STEMETIL- 

Stemetil md दवा भी और ट्रैवलिंग टाइम में होने वाले उल्टी को कंट्रोल करता है इसीलिए आप इस दवा का प्रयोग भी कर सकते है।

ANSET MD-

Anset md दवा भी भी उल्टी कंट्रोल करता है। इसीलिए आप इसे भी सफर में ले जा सकते है। एवं जब जरूरत हो तो इसे खा सकते है। 

AVOMIN-

Avomine दवा भी आपके सफर के लिए रोमांच हो सकता है। और आप अपना  सफर इंजॉय कर सकते है।सफर पे निकलने के कुछ देर पहले आप एक टैबलेट खा ले जिससे आपको सफर के दौरान उल्टिया नही होंगी l और आपका सफर खूभसूरत हो जायेगा।

  • पुदीन हरा

 

पुदिन हरा बहुत ही फायदेमंद दवा है। जिसका अनेकों प्रकार के प्रयोग है। यह दवा बहुत ही लाभदायक है। इस दवा के प्रयोग से सफर के दौरान पेट  मै गैस नही बनाता है । जिसके कारण आप अच्छा महसूस करते है। साथ ही आप इस दवा का प्रयोग वॉमिटिंग जैसे चीजों में कर सकते हैं, अगर आपको ट्रैवलिंग के दौरान  उल्टियां होती है। तो आप जाने से पहले एक टैबलेट पुदीन हरा खा ले इससे आपको ट्रैवलिंग के समय उल्टियां नहीं होंगे और आपका सफर खूबसूरत रहेगा

  • खिड़की के पास बैठे

अगर आपको भी ट्रेवलिंग के दौरान उल्टियां होती है। तो आप इन सब दवाओं का सेवन कर सकते हैं। अगर आप दवा का सेवन ना करना चाहे तो यह कुछ नुस्खे आजमा सकते हैं l जो आपकी मदद कर सकता है। जिससे आपको ट्रैवलिंग में उल्टियां ना हो और आपका सफर खूबसूरत रहे। इसके लिए आप अपने लिए खिड़की के पास वाले सीट को चुने  खिड़की के पास बैठने से आपको ताजी ताजी हवा मिलती रहेगी और आपको उल्टियां नही होंगी।

  • संगीत को सुने

सफर के दौरान अगर आपको उल्टियां होती हैं। और आपका सफर खराब हों जाता है, तो आप संगीत का सहारा ले सकते है। संगीत आपके सफर को खूबसूरत बना सकता है। और आप अपने सफर को एंजॉय कर सकते है। सफर पे निकलने से पहले आप एक प्लेलिस्ट तैयार कर ले और सफर के दौरान संगीत को सुने जिसके कारण आपका ध्यान संगीत मै लगा रहेगा और आपको उल्टियां नहीं होंगी ।

Leave a Comment