Winter Vacation in hindi 2024

Winter Vacation in hindi :- छुट्टियां के नाम सुनते ही हर बच्चे का दिल हर्ष से भर जाता है। छुट्टियां बस छुट्टियां ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए कई सारे सपने लेकर के आते हैं जैसे की नानी घर, मौसी घर ,कहीं बाहर घूमने जाना, पिकनिक पर या फिर कुछ और। छुट्टी का मतलब बच्चे यह समझते हैं कि स्कूल से आजादी। 

  • पर उन बच्चों को  यह कहां पता कि  एक दिन उसे रुलायेंगे क्योंकि यही वह पल होता है जब बच्चे अपने यादें बनती है चाहे वह शिक्षक के साथ हो अपने क्लासमेट्स के साथ हो या फिर स्कूल के स्टाफ के साथ  चाहे कोई भी हो हर किसी के साथ एक अच्छा या खराब संबंध बन जाता है जिसे सोचकर बाद में हमारी हंसी निकल आती है। 
  • खैर यह सब तो बात की बातें हैं फिलहाल तो शीतकाल चल रहा है छुट्टी तो बनती ही है। 

आइये हम बात करते हैं किन राज्यों में कब और कितने दिनों के लिए स्कूल में छुट्टी मिल रही है। Winter Vacation

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ठंड बहुत बढ़ती जा रही है तो हर की इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने कोई भी निर्देश जारी नहीं किए हैं। 

बढ़ते हुए ठंड और बच्चों की भविष्य को देखते हुए हर राज्य अपने-अपने हिसाब से सरकारी स्कूल में छुट्टी कर रहा है।

  • सूत्रों से बताया जा रहा है कि बंगाल में 23 दिसंबर से छुट्टी होने वाली है सभी स्कूल कॉलेज बंद होने  वाले हैं। हालांकि इस मामले में स्टेट गवर्नमेंट की     तरफ  से अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं आई है। 
  • वही बात करें मध्य प्रदेश की तो मध्य प्रदेश अपने स्टेट में हर साल 5 दिनों की छुट्टी देता है। अब इस बार क्या निर्णय लिया गया है वह कुछ दिनों के बाद पता चल जाएगा। 
  • वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश  की बात करें तो अभी तक वहां की सरकार ने छुट्टी की घोषणा नहीं की है परंतु अगर पिछले साल का रिकॉर्ड देखे तो पता चलता हैं कि वहां पर छुट्टी 1 जनवरी से लेकर के 14th जनवरी तक रहता है। 
  • झारखंड में शिक्षा विभाग से हर साल 5 दिनों की छुट्टी प्रदान की जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी 23 दिसंबर से छुट्टी दे दी जाएगी। 
  • छत्तीसगढ़ में भी 25 दिसंबर से छुट्टी देने का आदेश मिल जाएगा। 
  • बिहार में 28 दिसंबर से लेकर के 5 जनवरी तक छुट्टी होने की संभावना है। 
  • अगर हम बात करें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जो कि आरएसएस के द्वारा चलाई जाती है उसमें फर्स्ट जनवरी की कोई छुट्टी नहीं मिलती है । बढ़ती ठंड को देखते हुए वहां पर जनवरी में छुट्टी मिलती है  ना की दिसंबर में।
  • और वही अगर बात करें दौ जैसे स्कूलों की तो वहां पर 25 दिसंबर से ही छुट्टी की घोषणा हो जाती है जो की 10 जनवरी तक चलती है या फिर 14 जनवरी तक  रहती है।
  • मिशनरी स्कूल में 25 दिसंबर से छुट्टी तय होती है क्योंकि वहा पर 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाने के बाद ही छुट्टी दी जाती है। क्रिसमस डे पूरे क्रिश्चियन लोगों के दिलों में एक अहम जगह बनाई हुई है।

     आइये हम बात करते हैं गर्मी की छुट्टी के बारे में :-

अगर देखा जाए तो शीत काल से ज्यादा मजा गर्मी की छुट्टी मे आता है क्योंकि गर्मी मे ज्यादा दिनों की छूटी मिलती है तो बच्चे अपने प्लेन भी अच्छे तरह से बना पाते है।गर्मी मे ही बच्चे मामा घर, मौसी घर ,दादी घर आदि का प्लेन करते है। एक यह भी सत्य है कि चाहे कितनी भी गर्मी हो ठंड हो परंतु बच्चों को उनके खेल से रोक नहीं जा सकता वह खेलने के लिए ना ही कड़ी धूप देखते हैं ना ही अच्छा नहीं बरसात। और यह गर्मी छुट्टी उन बच्चों के लिए बहुत ही खुशी का पल होता है। 

  • ठंड की तरह गर्मी में भी अलग-अलग राज्य अपने-अपने राज्य के मौसम को देखते हुए निर्देश जारी करती है।
  • अगर हम छत्तीसगढ़ के पिछले वर्ष को ध्यान में रखते हुए बात करें तो इस वर्ष हो सकता है कि 20 मय से लेकर के में 23 जून तक छुट्टी मिलने की संभावना है। 
  • वहीं दूसरी और पिछले वर्ष झारखंड में मैं के आखिरी सप्ताह से छुट्टी हो गई थी परंतु इस वर्ष हो सकता है कि जून के फर्स्ट या सेकंड वीक में छुट्टी मिले। 
  •  बंगाल में भी झारखंड जैसे ही स्थित है तो वहां भी छुट्टी जून के फर्स्ट सप्ताह या सेकंड सप्ताह से होगी। 
  • उत्तर प्रदेश सरकार का बयान इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हुआ परंतु आशा है कि मय के तीसरे सप्ताह से छुट्टी मिल जाए। 

क्या आप जानते हैं कि गर्मी क्यों बढ़ रही है? 

  • अगर सही ढंग से देखा जाए तो गर्मी के बढ़ाने ठंड के बढ़ने या फिर सागर में चक्रवात आने तूफान आने की प्रमुख जिम्मेवार हम मनुष्य ही है। हम मनुष्य जैसे-जैसे विकसित होते जा रहे हैं केवल अपने फायदे के लिए हम प्राकृतिक को इतना नुकसान पहुंचा रहे हैं कि  हम चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते। हम विकसित होने के चक्कर में कई सारे जंगल उजाड़ दिए यह जानते हुए भी की जंगल से हमें ऑक्सीजन मिलता है  और वह मनुष्य द्वारा निष्कासित कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करती है।
  • यहां तक ही नहीं जंगल की जड़े मिट्टी को पकड़ी रहती है जो की  मिट्टी की कटाव एवं बाढ़ से बचाती है। हम जो उद्योग बड़े-बड़े उद्योग बनाने के लिए जंगल के कटाव कर रहे हैं क्या हम उसकी भरपाई के लिए फिर से पेड़ पौधे लगा रहे हैं? हम केवल अपनी ही फायदे के लिए अपने ही हाथों से प्रकृति का नाश कर रहे हैं शायद या इसी का परिणाम है कि प्राकृतिक भी हमें अपना रूप दिखा रही है। गर्मी या ठंड को तेज होना केवल पेड़ पौधे ही नहीं बल्कि कई सारे चीज हैं जैसे की ओजोन लेयर का फटना( फ्रिज के द्वारा निकाले गए गैसों या प्रदूषण, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसो के कारण ही इसका फट रहा है), बहुत बड़ी मात्रा में जानलेवा गैसों का उद्योगों के द्वारा निष्कासित करना, वायु प्रदूषण। 

परंतु अब धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता फैल रही है खास करके हमारे भारत में। भारत में पेड़ पौधे बहुत बड़ी मात्रा में लगाए जा रहे हैं एवं उसकी देखरेख की जा रही है । पर्यावरण के सुरक्षा करने को प्रोत्साहन करने के लिए हाल ही में एक व्यक्ति को परम भूषण से सम्मानित किया गया जो कि हमारे समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। हर मनुष्य को अपने हर जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारा पृथ्वी सुरक्षित रह सके। 

3 thoughts on “Winter Vacation in hindi 2024”

  1. स्वचालित क्लाउड बिटकॉइन खनन के लिए हमारे प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत हुए 364 दिन हो चुके हैं ।
    आप निष्क्रिय थे, लेकिन क्रिप्टोक्यूरेंसी अभी भी आपके डिवाइस से स्वचालित रूप से एकत्र की गई थी ।
    आपकी अनुपस्थिति के दौरान, आपने क्लाउड माइनिंग के माध्यम से 1.3426 बीटीसी ($55682.99) यूएसडी बनाया ।

    यहां वापसी का अनुरोध करें https://redlinkbits.page.link/DQbR

    Reply
  2. Crave multi-disciplinary obscene [url=http://theadventurecompanygames.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=https://3megaxxx.com]videos[/url] that AREN’t terrible?
    Then you’ve come to the absolutely right place!
    We give you unlimited access to all premium dirty [url=http://patinolawgroup.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=https://3megaxxx.com]videos[/url] in high resolution.
    Anal, youth, hardcore… we have it all!
    Watch the [url=http://4601nbroadway.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=https://3megaxxx.com]videos[/url] available for each device of your choice, whether it’s a mobile phone, desktop computer or tablet computer.
    Don’t forget to check out the other erotic niches featured on this site — you’ll love this experience!
    http://gb9.blufstein.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=https://3megaxxx.com
    https://clients1.google.co.cr/url?sa=t&url=https://3megaxxx.com
    http://freedomeagleeye.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=https://3megaxxx.com
    http://f1sh3rbrothers.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=https://3megaxxx.com
    http://tinagiordano.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=https://3megaxxx.com

    Reply

Leave a Comment