Pet me gas banne ka karan | गैस बनने के कारण

 

 गैस बनने के कारण पेट दर्द होने पर खाएं ये मेडिसिन कुछ ही देर में मिलेगा आराम | Pet me gas banne ka karan

गैस बनना एक आम समस्या है परंतु इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है क्युकी इसे नजर अंदाज करने से कभी कभी हमे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्युकी बार बार गैस बनने से हमारे पेट की पाचन क्रिया खराब हो सकती है और समस्या बढ़ सकती है गैस बनाए के अनेकों कारण है जैसे की कभी कभार हम कुछ चीजों को ज्यादा खा लेने या फिर ज्यादा ऑयली या अनहेल्दी खाना खाने से हमारे पेट में गैस बनने लगती है या फिर जब हम ज्यादा देर तक खाना नही खाते है तो भी हमारे पेट मै गैस बनने लगती है और फिर हमें पेट के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होने लगती है कभी-कभी दर्द अत्यधिक बढ़ जाती है और दर्द से हम बेचैन होने लगते हैं जब हमें गैस बनती है तो हमारी पीड़ा पेट के अलग-अलग हिस्सों जैसे छाती , पीठ, नाभी के आस पास  और भी अन्य स्थानों पर हमे दर्द महसूस होती है ऐसे समय में हम जल्द से जल्द कोई समाधान ढूंढना चाहते हैं जिससे दर्द से राहत मिल सके हम ऐसे समय में सबसे पहले कुछ घरेलू नुस्खे आजमा ते हैं लेकिन जब हमें घरेलू नुस्खों से आराम नहीं मिलता है तब हम मेडिसिन का प्रयोग करते हैं                                                   आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे एलोपैथिक मेडिसिन जिससे हमें गैस के कारण हुए पेट दर्द में राहत मिलती है

  • गैसो- ओ- फास्ट

गैसो ओ फास्ट गेस के कारण होने वाले दर्द में तुरंत राहत देते हैं gas o fast में जीरा अजवाइन पुदीन सोफ जैसे महत्वपूर्ण चीजें मिली होती है जो ज्यादा गैस बनने पर हमारे पेट में हुए दर्द को रोकती है और हमारे पाचन शक्ति को मजबूत करती जिससे हमें दर्द में राहत मिलती है 

  •  इनो 

ईनो गैस के लिए बहुत ही लाभकारी दवा है जो हमे तुरंत गैस के दर्द से राहत प्रदान करता है ईनो मै नींबू होता है जो गैस दर्द के लिए बहुत उपयोगी चीज है गैस बनने पे आप ईनो का प्रयोग कर सकते है 

गैस मै यह बहुत जल्द असर दिखता है  और गैस  के कारण पेट फूलना, गैस बनना, जैसे समस्याओं का समाधान  करता है इसका प्रयोग करने के लिए आप सबसे पहले

आप एक ग्लास पानी ले और उसमें एनो को अच्छी तरह से घोल दे और फिर उसे पे लेे ईनो पीने के कुछ ही देर बाद आपको डकार आने लगेगी और आपको पेट दर्द से राहत मिलेगा

  • Digne

डाइजीन गैस में तुरंत असर दिखाने वाला मेडिसिन है डाइजीन एलमुनियम हाइड्रोक्साइड मैग्निशियम ,हाइड्रोक्साइड और सोडियम ,सैलूलोज इत्यादि शामिल है एलुमिनियम हाइड्रोक्साइड पेट में अमल को बढ़ाता है जो अधिक गैस बनने पर सूजन दर्द में राहत प्रदान करने का काम करता है

यह दवा लोगों को पेट दर्द में दिया जाता है परंतु ध्यान रखें कि हर रोग का दर्द अलग-अलग कारणों से होता है इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें

  • ACILOK

Asiloc भी पेट दर्द में वह दिलाती हैं ऐसे लोग खाना खाने के बाद अपचन की शिकायत एवं अपाचन से होने वाले पेट दर्द में तुरंत राहत दिखाते हैं इसीलिए आप असिलोक  को डॉक्टर की सलाह पर पेट दर्द में ले सकते हैं

  • पुदिन हरा

पुदीन हरा  अनेकों प्रकार के समस्याओं मै काम आता है यह दवा गैस मै पेट दर्द के साथ , जी मितली, जैसे समस्याओं मै कम आती है इस दवा मै तुलसी , पुदीना इत्यादि जैसे चीज शामिल है जो हमारे पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है अगर आपका पेट दर्द कर रहा हो तो इस दवा को का सकते है इस दवा के खाने के कुछ देर बाद आपको ठंडी डकार आनी शुरू हो जाएगी और कुछ ही देर मै आपको पेट दर्द से राहत मिलेगी अगर आपको हमेशा गैस बनती है तो आप इस दवा का प्रयोग कर सकते है

  • Rantac -D

Rantac दी एक विश्वशनीय दवा है जो गैस के कारण पेट दर्द मै काम आता है अगर आपको गैस के कारण पेट दर्द से रहा हो या फिर आपका फूल गया हो और आपको उल्टी जैसी लग रही हो तो आप इस दवा को डॉक्टर के सलाह पे खा सकते है यह आपको पेट दर्द मै तुरंत राहत देगा आप चाहे तो इस दवा को 3 से 4 दिन तक खाना खाने के पहले 1 टैबलेट को खा सकते है 3 से 4 दिन मै आपको गैस बनने की समस्या से राहत मिल सकती है ।

  • नींबू पानी

कभी कभी जान हम जायदा खाना खा लेते है तो हमारे पेट मै गैस बन जाती है और हमे पेट दर्द होने लगता है इसे मै नींबू पानी बहुत ही लाभदायक होता है गर्म पानी मै आप नींबू को निचोड़ से और उसमे एक चुटकी नमक डाल कर घूट घूट करके धीरे धीरे पिए इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगा और आपके पेट को आराम मिलेगा

Keywords :-

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय

अजवाइन से गैस का इलाज

पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

पेट गैस की घरेलू उपाय

पेट गैस की टेबलेट

पेट में गैस क्यों बनती है

पेट में गैस के लक्षण,

 पेट में गैस हो तो क्या करें

how to remove gas from stomach instantly.

how to remove gas from stomach instantly home…

tablet for stomach pain due to gas

best medicine for gas

positions to relieve gas

tablet for gas and acidity

trapped gas pain locations

what is the best over the counter medicine for gas relief

Leave a Comment