Ayodhya Airport kab chalu hoga : अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन

Ayodhya Airport kab chalu hoga : अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन :- आज भारत दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छोटा जा रहा है। भारत आज विश्व स्तर पर एक नई छवि बनाता जा रहा है। भारत को आज पूरी दुनिया शांति एवं मुसीबत के समय सहायता करने वाले देशों में उच्च श्रेणी में रख रहा है। जैसे अगर हाल फिलहाल में ही तुर्की में जब भूकंप आया था तो ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने अपनी एनडीआरएफ की टीम को भेज कर वहां पर फंसे कई लोगों की जान बचाई थी। जब पूरा देश 2 वर्ष पहले कोरोना की महामारी से जूझ रहा था उसे वक्त कई देशों के अर्थव्यवस्था गिर रही थी, उसमें भारत डट के खड़ा था। इतना ही नहीं बल्कि भारत ने कोविद् महामारी के एंटीडोट को गरीब देशों तक पहुंचा,कई देशों को बहुत ही कम दामों में  दे दिया। अभी हाल फिलहाल ही रूस की गिरती अर्थव्यवस्था को भारत के द्वारा तेल खरीद कर बचाया गया। यह सब भारत के महानता है। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन।

  • पिछले कुछ वर्षों मैं भारत ने न केवल विश्व स्तर पर बल्कि भारत के आंतरिक भागों में कई सारी उन्नति की है चाहे वह रोड,इंफ्रास्ट्रक्चर ,एयरपोर्ट,एंप्लॉयमेंट आदि हर एक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अच्छा करता जा रहा है।
  • भारत ने पिछले कुछ वर्षों में कई धार्मिक स्थल को बढ़ावा दिया ताकि श्रद्धालु का आगमन हो सके और उसे राज्य इस देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान बना रहे।

अयोध्या में बन रहे रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट कैसा है और उसका उध्गाटन कब होगा।अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन।

रेलवे स्टेशन :- 

  • रेलवे स्टेशन की रूपरेखा कुछ एयरपोर्ट की तरह बनाया गया है। क्योंकि हर नागरिक  एरोप्लेन से आने जाने के लिए सक्षम नहीं है इसीलिए हाईटेक रेलवे स्टेशन बनाया गया है। शुरुआत में इसका नाम अयोध्या रेलवे स्टेशन था परंतु अब इसका नाम बदलकर के अयोध्या धाम रखा गया है। क्या पहली बार नहीं की नाम बदला कैसे पहले भी कई जगह का नाम बदल गया आगे हम पढ़ेंगे की नाम कैसे बदल जाता है। इसे बनाने की शुरुआत 2019 में ही कर दिया गया था।
  • अयोध्या धाम में तीन प्लेटफार्म एवं पांच ट्रैक है।
  • रेलवे स्टेशन को दो फेस में बनाया गया पहला फेस को बनाने में लगभग 131.2 करोड़ लगा वहीं दूसरी फेस को बनाने में 307 करोड़ लगा।
  • इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 30 दिसंबर को होने जा रहा है ।
  • पहला स्टेज 2021 तक बनकर तैयार हो गया वहीं दूसरा फेस 2023 तक बनने असंका है। अभी तक रेलवे स्टेशन का पूरा काम नहीं हो पाया है परंतु जल्दी हो जाएगा ।

एरपोर्ट:-

  •  विदेश से आने वाले लोगों के सुविधा के लिए बहुत ही बड़ा एयरपोर्ट अयोध्या मे बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 5693 फिट  है, और 1735 मीटर है। इतनी लंबाई एवं चौड़ाई के क्षेत्र के एयरपोर्ट मैं प्लेन लैंड एंड टेक ऑफ कर रहा है। वहीं दूसरी और 4500 फिट 1732 मी का क्षेत्र में मरम्मत का काम चल रहा है ।
  • अयोध्या में बंद है एयरपोर्ट का नाम महर्षि  वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम रखा गया है।
  • इस एयरपोर्ट में हमारे भारतीय संस्कृति को दिखाया गया है खास करके त्रेता युग को।
  • क्या आपको पता है किसी भी जगह या स्थल का नाम कैसे बदल जाता है लिए हम जानते हैं कैसा कैसे होता है और किसके पास इसे बदलने की शक्ति होती है।
  • जैसा कि हम सब आए दिन देखते रहते हैं कि किसी भी जगह का नाम बदल जाता है, नाम बदलने   की शक्ति वहा के राज्य सरकार के पास होती है। हम तो नाम बदलना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि  क्योंकि किसी भी जगह या फिर किसी भी स्थल ,एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन ,कहीं भी किसी भी जगह का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को पहले गृह मंत्रालय की सूचना देना पड़ता है। फिर गृह मंत्रालय उसे उसके विभाग से एनओसी लेता है, वैसे मान ले की अगर हमें रेलवे स्टेशन का नाम बदलना है तो रेल मंत्रालय डाक विभाग एवं भारतीय संरक्षण से अवोसि लेना पड़ता है। फिर एनिवर्सरी बदले मिलने के बाद गृह मंत्रालय किसी जगह को नाम बदलने की अनुमति देता है। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन।

अयोध्या की राम मंदिर के पुजारी कौन होंगेअयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन

  • हमारे मेरे सूत्रों से पता चल रहा है कि अयोध्या में पुजारी के लिए परीक्षा होगी लगभग 3000 पुजारी ने इसके लिए  आवेदन दिया। इसके बाद इन लोगों के समक्ष कुछ मापदंड रखा गया जन्मे केवल 200 पुजारी ही पास कर पाए। और इन पास सब में से केवल 50 का ही चुनाव हो पाया।
  • एक मापदंड यह था कि किसी भी मान्यता प्राप्त गुरुकुल से वेद संस्कृति एवं शास्त्र के डिग्री पाना अनिवार्य था। वेद,शास्त्र को जानने वाले पुजारी को रखा गया। चुने गए पुजारी को 6 महीने के लिए  ट्रेनिंग भी दिया जाएगा।
  • आचार्य सत्येंद्र दास अयोध्या धाम की मुख्य पुजारी होंगे। बता दे क्यों उनका उम्र 80 साल है। उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत ही संघर्ष किया ,वे साधू बनना चाहते थे इसीलिए  1958 अपने घर परिवार को छोड़कर अयोध्या आ गए। ऐसा कि हम सब जानते हैं 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया इस विद्वान से 6 महीने पहले ही आचार्य सत्येंद्र दास को अयोध्या मैं श्री राम मंदिर के पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।यह काम के लिए उन्हें ₹100 प्रतिमा दिए जाते थे। उसे समय श्री राम मंदिर किसी अच्छे हाथ पैर नहीं थी वहां पर अक्सर बारिश का पानी अंदर पहुंचा था उन परिस्थितियों में भी श्री राम की सेवा इन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। इनके निस्वार्थ भावना को देखते हुए इन्हें वहां का मुख्य पुजारी नियुक्त किया गया।
  • पुजारी का वेतन कितना मिलेगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
  • चंद्राकर सोमपुरा इन अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार के प्रमुख वास्तुकार है।इनके दादा जी भी एक नगर शैली के वास्तुकार थे।
  • वर्षों से करोड़ों हिंदुओं के प्रयासों , कहीं हिंदुओं ने अपनी जान के गवाई,कई लोगों ने अपने सीने पर पुलिस की गोली खाई पर फिर भी वह रुक नहीं। परसों से उम्मीद आशा की घड़ी अब समाप्त होने जा रही है 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा शिलान्यास किया गया एवं 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाना है।
  •  अभी भी पूरी तरह से श्री राम मंदिर  तैयार नहीं हुआ, केवल इसका पहला चरण है तैयार हुआ है अपेक्षा है कि अगले दो सालों तक पूरा श्री राम मंदिर बंद करके तैयार हो जाएगा।

जय श्री राम

Leave a Comment